SL vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी में मैच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की तरफ से शानदार फील्डिंग देखने को मिली. टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा. उनके कैच की काफी तारीफ हो रही है.


दरअसल, पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने एक शॉट खेला. गेंद बल्ले ठीक तरह से मिडिल नहीं हो पाई और बाउंड्री पहुंचने से पहले ही नीचे गिरने लगी. इसी बीच लियाम लिविंगस्टोन ने गेंद की तरफ फर्राटेदार दौड़ लगाई और फिसलते हुए कैच को लपक लिया. लिविंगस्टोन का यह देखकर सभी हैरान हो गए. इस कैच का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस कैच के ज़रिए श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गवाया था. वहीं, क्रिस वोक्स के हाथ पहली सफलता लगी थी.






 


क्या रहा मैच का हाल


इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगाए. श्रीलंका की इस पारी में बल्लेबाज़ पाथुम निसंका ने अहम योगदान दिया. उन्होंने 45 गेंदों में 2 चौके और 5 पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए.  


शुरुआत में आक्रामक दिख रही श्रीलंका को इंग्लैंड ने आखिरी के चार ओवरों में बांध कर रखा. इंग्लैंड ने 16-20 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर श्रीलंका के पांच विकेट गिराए और एक बड़े स्कोर पर लगाम लगाई. इंग्लैंड के तरफ से मार्क वुड ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन और आदिल रशीद ने 1-1 सफलता अपने नाम की.


 


 


ये भी पढ़ें....


SL vs ENG: Pathum Nissanka ने T20I में अपने नाम की खास उपलब्धि, 9 अर्धशतक के साथ पूरे किए 1000 रन


VIDEO: Virat Kohli ने टीम इंडिया के साथ मनाया जन्मदिन का जश्न, पैडी अप्टन ने कटवाया केक