Legends League Cricket Viewership: पिछले दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला गया. 22 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले गए. वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 को दुनियाभर में 300 मिलियन लोगों ने लाइव देखा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट की कामयबी पर सीईओ रमन रहेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रमन रहेजा ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट अपने आप में अनोखा है. इसके तहत नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटरों को फिर से फैंस मैदान पर देख पा रहे हैं.


CEO रमन रहेजा ने क्या कहा?


रमन रहेजा ने कहा कि हम भारत के अलावा अपने ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, जिनकी बदौलत करोड़ों फैंस ने अपने घरों में टूर्नामेंट को लाइव देखा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दायरा भारत समेत दुनियाभर में लगातार बढ़ रहा है. क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा दिग्गजों को फिर से मैदान पर देख रहे हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट को दुनियाभर के कई देशों में अलग-अलग भाषाओं में लाइव देखा गया. क्रिकेट फैंस ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार, फैनकोड, ESPN+ और विल्लोव टीवी समेत कई प्लेटफॉर्म पर देखा.






भारत में 170 मिलियन लोगों ने देखा लाइव


इस सीजन टूर्नामेंट को भारत में 170 मिलियन लोगों ने लाइव देखा, जबकि दुनियाभर के 300 मिलियन फैंस ने लाइव देखा. पिछले सीजन के मुकाबले 80 फीसदी लाइव फैंस बढ़े. इसके अलावा इस बार 15 फीसदी TVR पहले की तुलना में बढ़े. आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1.56 बिलियन लोगों ने देखा. जबकि टेलीविजन के जरिए 182 मिलियन लोगों ने देखा. इस तरह लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्टिंग इवेंट्स में एक बन गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं? ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकार्ड


OnThisDay: आज ही के दिन 19 साल पहले टीम इंडिया के लिए पहली बार खेले MSD, डेब्यू मैच में जीरो पर पवैलियन लौटे थे माही...