MS Dhoni Debut: 23 दिसंबर 2004... यानी, आज से ठीक 19 साल पहले. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चटगांव में खेला जा रहा था. रांची का 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहा था. नाम था महेन्द्र सिंह धोनी, भारत के 5 बल्लेबाज 180 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. लेकिन अपने करियर में फिनिशर के तौर पर जाने गए माही के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. इस युवा खिलाड़ी के करियर का आगाज इससे बदतर हो नहीं हो सकता था. पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए. इसके बाद बेहद उदास मन से पवैलियन लौटे, लेकिन आगामी आने वाले दिनों में माही भारतीय क्रिकेट के सबसे पॉपुलर प्लेयर में एक बन गए.


जब रांची के लड़के ने सबको कर दिया हैरान...


माही हार मानने वाले नहीं थे, जल्द ही शानदार वापसी की, लगातार अच्छी पारियां खेलते गए. देखते-ही देखते टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बन गए. माही एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित कर चुके थे. फिर आया साल 2007... साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे सीनियर प्लेयर टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते थे. हालांकि, इसके बावजूद टीम में वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे प्लेयर थे, लेकिन धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया. माही ने भी सिलेक्टर्स के फैसले को सही साबित किया. टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में एक बन चुके थे.


टीम इंडिया को 28 साल बाद बनाया वर्ल्ड चैंपियन!


टी20 फॉर्मेट में कामयाबी के बाद धोनी को वनडे टीम की भी कप्तानी मिल गई. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड समेत विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीती. फिर आया वर्ल्ड 2011... भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना था. भारतीय फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें थी, टीम की कप्तानी कर रहे थे महेन्द्र सिंह धोनी. भारतीय टीम 28 सालों से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी. लेकिन माही ने फिर भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दिया. टीम इंडिया 28 सालों बाद चैंपियन बनी. कारवां यहीं नहीं रूका... धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता. इस तरह धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने.


आईपीएल में भी माही का रहा दबदबा...


बतौर कप्तान आईपीएल में भी धोनी का दबदबा जारी रहा. आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स रनर अप रही. पहली बार साल 2010 में चैंपियन बनी, फिर 2011 में टाइटल डिफेंड किया. आईपीएल 2012, 2013 और में भी धोनी की टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन जीत नहीं पाई. 2 साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई. माही की टीम चैंपियन बनी... 2019 फाइनल 1 रन से हार गई. इस टीम ने फिर आईपीएल 2021 और 2023 टाइटल जीता. अब तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार चैंपियन बन चुकी है. बहरहाल, अगले कुछ महीने बाद एक बार धोनी की कप्तानी में सीएसके अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव की एंकल इंजरी ने बढ़ाई मुश्किलें; कब तक होगी वापसी?