Indian Maharajas vs Asia Lions: लीजेंड्स लीग क्रिकेट की आज से शुरुआत होने जा रही है. ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट में तीन टीमें भाग लेंगी, जो इंडिया महाराजास, एशिया लॉन्स और वर्ल्ड जायंट्स हैं. पहला मुकाबला इंडिया महाराजास और एशिया लॉयन्स के बीच है. ये मैच अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जाएगा. इंडिया महाराजास में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और युसूफ पठान जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं.


वहीं, एशिया लॉयन्स में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर, पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे पूर्व दिग्गज हैं. इंडिया महाराजास के कप्तान जहां वीरेंद्र सहवाग होंगे तो वहीं एशिया लॉयन्स की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में होगी. एशिया लॉयन्स की गेंदबाजी वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मुथैया मुरलीधरन और उमर गुल संभालेंगे. वहीं, सनथ जयसूर्या, दिलशान और मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे.


सितारों से सजी इन दोनों टीमों के बीच आज शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और दर्शक इसे Sony Liv पर ऑनलाइन देख सकेंगे.


ये है टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम-


20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लॉयन्स


21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लॉयन्स


22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास


24 जनवरी, एशिया लॉयन्स vs इंडिया महाराजास


26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स


27 जनवरी, एशिया लॉयन्स vs वर्ल्ड जायंट्स


29 जनवरी, फाइनल


 


दोनों टीमें इस प्रकार-


इंडिया महाराजास: वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी


एशिया लॉयन्स: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद


ये भी पढ़ें-Ind vs SA: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव, इस दिग्गज पर गिर सकती है गाज


IND vs SA 1st ODI: KL Rahul ने बताया Team India की हार का बड़ा कारण, इस गलती की वजह से गंवा बैठे मैच