India vs South Africa ODI Series Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पार्ल वनडे में 31 रनों से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जबाव में टीम इंडिया 265 रन ही बना सकी. भारत की इस हार के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को याद किया. रोहित को लेकर उनके फैंस ने इतने ट्वीट किए कि उनका नाम ट्रेंड करने लगा. 


पार्ल वनडे में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन के साथ राहुल ने ओपनिंग की. लेकिन वे क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला. धवन 79 रन और कोहली 51 रन बनाकर आउठ हुए. लेकिन मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आया कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सका.


IND vs SA 1st ODI: KL Rahul ने बताया Team India की हार का बड़ा कारण, इस गलती की वजह से गंवा बैठे मैच


भारत की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को याद करने लगे. रोहित को लेकर कई तरह के ट्वीट देखने को मिले. 














IND vs SA 1st ODI: Team India का मिडिल ऑर्डर फिर से हुआ फेल तो फैंस ने MS Dhoni और Suresh Raina को किया याद


बता दें कि इस वनडे मैच के बाद अगला मुकाबला 21 जनवरी को इसी मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उसमें अफ्रीकी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी.