India Maharajas vs World Giants: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC)-2022 में आज (गुरुवार) इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जॉयन्ट्स की टीम आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लीग स्टेज का ये आखिरी मैच है. इंडिया महराजास के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है. वहीं, वर्ल्ड जॉयन्ट्स की कोशिश होगी कि वह ज्यादा अंतर से ये मैच ना हारे. वह अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो 29 जनवरी को उसका सामना एशिया लॉयन्स से होगा. 


इंडिया महाराजास ने पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार मिली. मोहम्मद कैफ के नेतृत्व वाली इस टीम को आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. इंडिया महाराजास को पिछले मैच में एशिया लॉयन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


एशिया लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया महाराजास 157 रन ही बना सकी औऱ 37 रन से मैच हार गई. वहीं वर्ल्ड जॉयन्ट्स को पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन इसके बाद उसने लगातार दो मैच में जीत हासिल की. उसने पिछले मुकाबले में एशिया लॉयन्स को मात दी थी. 


इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जॉयन्ट्स के बीच आज होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. ये मैच अल अमीरात के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा. 


पिच और मौसम कैसा रहेगा


अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है. यहां पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए यहां पर कड़ी मेहनत करनी होगी. वहीं, मस्कट में आज तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन भर उमस बनी रहेगी. 


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11


इंडिया महाराजास- नमन ओझा, वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, निखिल चोपड़ा, मनप्रीत गोनी, अमित भंडारी, अविष्कार साल्वी और मुनाफ पटेल.


वर्ल्ड जॉयन्ट्स- केविन पीटरसन, हर्शेल गिब्स, केविन ओ ब्रायन, कोरी एंडरसन, ब्रेड हैडिन, एल्बी मॉर्केल, डैरेन सैमी, ब्रेट ली, मॉर्ने मॉर्केल, रेयान साइडबॉटम और मोंटी पनेसर. 


ये भी पढ़ें-Ind vs WI: Ravindra Jadeja को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? BCCI ने दिया ये जवाब


Ind vs WI: इन पांच खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन की मिली 'सजा'