MI Cape Town: मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में अपनी टीम एमआई केप टाउन का कोच रॉबिन पीटरसन को बनाया है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी कोच का जिम्मा सौंपा है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी लीग 2023 में रॉबिन पीटरसन एमआई केप टाउन के जनरल मैनेजर थे. इसके बाद जब अमेरिका में मास्टर्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन खेला गया तो उसमें रॉबिन पीटरसन हेड कोच और लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कोच थे. एमआई न्यूयॉर्क ने मास्टर्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन अपने नाम किया. इसके अलावा हाशिम अमला एमआई केप टाउन के बैटिंग कोच बने रहेंगे.


साइमन कैटिच और जैकब ओरम की हुआ छुट्टी...


एमआई केप टाउन ने साइमन कैटिच और जैकब ओरम की अपनी मैनेजमेंट से छुट्टी कर दी है. दरअसल, इससे पहले दोनों खिलाड़ी एमआई केप टाउन के साथ जुड़े थे. एमआई केप टाउन ने कहा कि हम साइमन कैटिच और जैकब ओरम का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे. उन्होंने हमारी टीम की बेहतरी के लिए शानदार काम किया... इसके लिए आपका शुक्रिया. 


मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं लसिथ मलिंगा और रॉबिन पीटरसन


दरअसल, लसिथ मलिंगा और रॉबिन पीटरसन दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. लसिथ मलिंगा आईपीएल के पहले संस्करण से आईपीएल 2019 तक टीम के साथ जुड़े रहे. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2018 में किसी टीम ने लसिथ मलिंगा के लिए बोली नहीं लगाई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को बतौर कोच अपने साथ जोड़ा. हालांकि, इसके अगले साल यानि आईपीएल 2019 में फिर लसिथ मलिंगा बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े. आईपीएल 2019 फाइनल में लसिथ मलिंगा ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को यादगार जीत दिलाई.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया धमाकेदार आगाज, पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया


Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब तक क्या-क्या हुआ?