ENG Vs NZ: इंग्लैंड के हाथों पहले ही तीन मैचों की सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. चोटिल होने की वजह से जैमीसन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लैचर भी चोटिल होने की वजह से तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी न्यूजीलैंड के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट नई समस्या बन गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने बयान जारी कर कहा कि जैमीसन अपने लोअर बैक में स्ट्रेस रिएक्शन की दिक्कत झेल रहे हैं, जबकि फ्लैचर को ग्रेड टू हेमस्ट्रिंग स्ट्रेन हुआ है.


ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए जैमीसन को इस परेशानी का सामना करना पड़ा. जैमीसन इसके बाद चौथे दिन फील्डिंग करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. जैमीसन ने हालांकि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की.


ये खिलाड़ी बनेंगे रिप्लेसमेंट


न्यूजीलैंड के कोच गैरी ने साफ कर दिया है कि जैमीसन दूसरे टेस्ट के बाद घर जाएंगे. इसके बाद जैमीसन करीब 6 हफ्ते तक आराम करेंगे और फिर प्रैक्टिस शुरू करेंगे. जैमीसन सितंबर का अक्टूबर में मैदान पर कमबैक करते हुए नज़र आ सकते हैं. 


न्यूजीलैंड टीम की ओर से दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट देखा जा रहा है. तेज गेंदबाज ब्लैयर को इंग्लैंड टूर पर शुरुआती मैचों के लिए रखा गया था वो टीम में जैमीसन की जगह लेंगे. वहीं डेन को फ्लैचर के स्थान पर टीम में चुना गया है.


Yuzvendra Chahal ने बदला था अपना गेम प्लान, खुद बताया कैसे मिली तीसरे टी20 में कामयाबी