Kuldeep Yadav On His Bowling: भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 199 रन बना सकी. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली.


कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 अहम झटके. कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया.


खराब फॉर्म के बाद कुलदीप यादव को टीम से होना पड़ा बाहर


दरअसल, कुलदीप यादव के करियर की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई, लेकिन इसके बाद वह अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके. कुलदीप यादव को खराब फॉर्म के बाद टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने शानदार वापसी की. अब कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विकेट टेकर के तौर पर उभरे हैं.


कैसे कुलदीप यादव के फिजियो ने की मदद...


बहरहाल, अब कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी पर बात रखी है. कुलदीप यादव ने कहा कि तकरीबन सबने मेरे से कहा कि जरूरत के मुताबिक पेस पर गेंदबाजी करो, लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि कैसे करें? उन्होंने कहा कि मैं जब चोट के बाद वापसी करने वाला था, तो मेरे फिजियो आशीष कौशिक ने कहा कि अपने राइट लेग पर भार कम करो. इसके बाद मैंने इस सलाह को आजमाया. ऐसा करने के बाद मुझे खुद बदलाव महसूस हुआ. हालांकि, यह कोई रांतों-रात नहीं हो गया. इसके पीछे कड़ी मेहनत है.


कुलदीप यादव ने चेन्नई की पिच पर क्या कहा?


चेन्नई की पिच पर गेंदबाजी के बारे में कुलदीप यादव ने कहा कि इस तरह की विकेट पर सही स्पीड के साथ गेंदबाजी सबसे अहम है. इसके अलावा आपको बतौर गेंदबाज अपनी पेस के वैरिएशन पर काम करना होता है.  भारतीय गेंदबाज ने कहा कि अगर विपक्षी टीम के पास 3 अच्छे स्पिनर होते तो हमारे लिए लक्ष्य आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी गेंदबाजी, लेकिन एडम जंपा से साथ नहीं मिला.


ये भी पढ़ें-


NZ vs NED: रचिन रविंद्र और विल यंग चमके, न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 323 रनों का लक्ष्य, ऐसा रहा कीवी पारी का हाल


World Cup 2023: शुभमन गिल के पाकिस्तान के साथ खेलने पर भी सवाल? जानें रिकवरी में लगेगा कितना समय