Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया, और सभी 10 मैचों को जीतते हुए फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए थे. ये दोनों बल्लेबाज पूरे वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी टॉप-2 बल्लेबाज थे. 


रोहित शर्मा से बड़ा ओपनर कोई है? 


ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए या नहीं. इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व और दुनिया में आजतक सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड रखने वाले गेंदबाज शोएब अख़्तर ने जी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में बताया कि, "क्या आपके पास रोहित शर्मा से बड़ा कोई ओपनर बल्लेबाज है? क्या इस वक्त पूरी दुनिया में रोहित शर्मा से बड़ा कोई ओपनर बल्लेबाज है? नहीं है. रोहित शर्मा दुनिया का बेस्ट ओपनर बैट्समेन है, वो जब वनडे वर्ल्ड कप में सवा सौ से ऊपर की स्ट्राइक रेट पर रन बना सकता है, तो सोचो वो टी20 में क्या हाल करेगा, तो आप उसे टी20 वर्ल्ड कप कैसे नहीं खिलाओगे."


रोहित और विराट को सम्मान देना पड़ेगा


इस कार्यक्रम में शोएब अख़्तर से पूछा गया कि, अगर हार्दिक को टी20 कप्तान बनाया जाता है, तो क्या रोहित और हार्दिक उनकी कप्तानी में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि, देखिए! धोनी कप्तान बने, उनके अंडर में सचिन खेले, और उन्होंने सचिन की रिस्पेक्ट की, फिर धोनी विराट के अंडर में खेले, विराट ने धोनी की रिस्पेक्ट की, अब विराट रोहित के अंडर में खेले, और रोहित ने विराट की रिस्पेक्ट की, इसलिए अगर हार्दिक पांड्या कप्तान बनते भी हैं, तो अब ये उनका टाइम है कि वो भी इसी तरह से अपने सीनियर खिलाड़ी रोहित और विराट की रिस्पेक्ट करें, क्योंकि इन्हीं दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वजह से आज हार्दिक वहां तक पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें: 26/11 मुंबई आतंकी हमने को 15 साल हुए पूरे, सहवाग ने शहीदों को किया सलाम