Mitchell Starc Stats In IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं. आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. लेकिन यह गेंदबाज 1-1 विकेट के लिए तरस रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क के 4 ओवर में 53 रन बना डाले, लेकिन यह गेंदबाज कामयाबी से महरूम रहा. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 4 ओवर में 47 रन बनाए, इस बार भी मिचेल स्टार्क को विकेट नहीं मिला.


विकेट के लिए तरस रहा है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज


अब तक इस सीजन के 2 मैचों के 8 ओवर में मिचेल स्टार्क 100 रन खर्च कर चुके हैं, लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल सके. जिस तरह मिचेल स्टार्क की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं, उसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि मिचेल स्टार्क अपनी खराब गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को चूना लगा रहे हैं. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर भारी-भरकम पैसे खर्च कर अपने साथ जोड़ा, लेकिन यह गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हो रहा है.


कोलकाता नाइट राइडर्स सिरदर्द बने मिचेल स्टार्क?


हालांकि, मिचेल स्टार्क की खराब गेंदबाजी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपना तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 3 अप्रैल को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: लखनऊ-पंजाब मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


IPL 2024: बैटर ही नहीं बतौर फील्डर भी कोहली का जवाब नहीं, सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर