CSK vs LSG Playing XI: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. केएल राहुल की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें पायदान पर है. बहरहाल, इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलवेन पर.


लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?


लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल हो सकते हैं. इसके अलावा आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. वहीं, इस टीम की गेंदबाजी का दारोमदार रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, यश ठाकुर और शमर जोसेफ पर रहेगा.


लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-


क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, यश ठाकुर और शमर जोसेफ.


इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स...


चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉवने पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं. लिहाजा, इस सीजन बतौर ओपनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ दिख सकते हैं. इसके अलावा डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी और महेन्द्र सिंह धोनी पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल करती है?


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.


ये भी पढ़ें-


MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...


IPL 2024 Points Table: मुंबई की जीत और पंजाब की हार के बाद कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? जानें ताज़ा अपडेट