T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में बहुत कम समय बचा है. टी20 क्रिकेट का ये महाकुंभ 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है, जिसमें दुनिया की 20 टीमें भाग ले रही होंगी. इस बीच भारतीय टीम का सेलेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में बताया गया था भारतीय टीम के चयन के लिए रोहित शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से बात की थी. मगर अब 'हिटमैन' ने इस तरह की सब अफवाहों को खारिज कर दिया है. उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से ओपनिंग करवाने के विषय पर चर्चा की गई थी.


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस इन सब खबरों को बकवास बताया है. उन्होंने खबरों का खंडन करते हुए कहा, "मैं किसी से नहीं मिला हूं. अजीत अगरकर फिलहाल दुबई में कहीं गोल्फ खेल रहे होंगे. वहीं राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में अपने बच्चों को खेलते हुए देख रहे हैं. मैं सच कहूं तो हमारी कोई मुलाकात नहीं हुई है. आज के दौर में अगर आप मुझसे, राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर के मुंह से कुछ सुन रहे हैं या बीसीसीआई खुद स्टेटमेंट जारी करते हुए कुछ कहती है. वही सच है, उसके अलावा बाकी सब फेक है."


चूंकि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की घोषणा के लिए आखिरी तारीख 1 मई तय की है. खबरें हैं कि बीसीसीआई अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह या 1 मई के दिन भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है. टीम 37 वर्षीय रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही होगी. रिपोर्ट्स अनुसार आईपीएल 2024 में रियान पराग और शिवम दुबे समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है. ऐसे में इस बार कई युवाओं को टीम में शामिल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


MS DHONI: यूएस जाएंगे धोनी, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए नहीं; रोहित शर्मा का हैरतअंगेज खुलासा