Katherine Brunt Nat Sciver Married England: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट और नट साइवर ने शादी कर ली है. ये दोनों ही लम्बे वक्त से रिलेशनशिप में थीं. आखिरकार इन्हें 29 मई को शादी कर लीग. कैथरीन और नट ने साल 2017 में अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी. इसके बाद ये दोनों 2020 में शादी करना चाहती थीं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से संभव नहीं हो सका. लिहाजा अब शादी की है. 


साइवर और कैथरनी की शादी के बाद ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. अहम बात ये है कि ये ऐसी पहली समलैंगिक जोड़ी नहीं है जो शादी के बंधन में बंधी. इससे पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू ने शादी की थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की मारिजन कप और डेन वैन नीकेर ने भी शादी की थी. कैथरीन और नट की शादी इंग्लैंड के साथ-साथ विश्व भर में चर्चा में है. ये दोनों ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. 


कैथरीन और नट ने अक्टूबर 2019 में इंगेजमेंट कर ली थी और इसके बाद सितंबर 2020 में शादी का प्लान था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह संभव नहीं हो सका. 


कैथरीन का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन रहा है. वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 51 विकेट झटके हैं. कैथरीन 140 वनडे मैचों में 167 विकेट ले चुकी हैं. जबकि 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं. 


नट साइवर भी बतौर ऑलराउंडर टीमका हिस्सा रही हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में तीन सौ से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं 9 विकेट भी लिए हैं. साइवर 89 वनडे मैचों में 2711 रन बना चुकी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. वे 91 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1720 रन बना चुकी हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 72 विकेट भी लिए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022 में आशीष नेहरा ने तोड़ डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वह कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया


IPL 2022: बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल, इन गेंदबाजों ने दिए प्रति ओवर 6 से कम रन, इस सीजन के रोचक आंकड़े