KSA vs NYSS Match Report: आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कैंडी सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने थी. कैंडी सैम्प आर्मी ने युवराज सिंह की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हरा दिया. कैंडी सैम्प आर्मी के सामने 154 रनों का लक्ष्य था. कैंडी सैम्प आर्मी ने 14.2 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कैंडी सैम्प आर्मी के लिए केविन ओ ब्रायन ने तूफानी पारी खेली. केविन ओ ब्रायन 34 गेंदों पर 50 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा नवीन स्टेवर्ट ने 12 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया.


न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के लिए नुआन प्रदीप और राहुल शर्मा को 2-2 कामयाबी मिली. डेनियल क्रिस्टियन ने 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन इसके अलावा असेला गुनारत्ने और कॉलिन डी ग्राम होम को कामयाबी नहीं मिली.


न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी...


इससे पहले न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया. न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के लिए असेला गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. कॉलिन डी ग्राम होम ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए. जबकि कप्तान युवराज सिंह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. लिहाजा, न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम मजबूत स्कोर बनाने में नाकाम रही.


ऐसा रहा कैंडी सैम्प आर्मी के गेंदबाजों का हाल


कैंडी सैम्प आर्मी के लिए क्रिस मोफू सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. क्रिस मोफू ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा राहुल शुक्ला और टिनो बेस्ट को 2-2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज खान के गलत शॉट से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, बोले- 'डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था...'


CSK के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, कहा- IPL में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को 100 करोड़ मिलेंगे, अगर...