Robin Uthappa On IPL Salary: पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन और प्लेयर्स के प्राइस पर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है.


रॉबिन उथप्पा ने कहा आईपीएल सैलरी की बात करें तो भारतीय टीम कम से कम 10 खिलाड़ियों को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत मिलती, अगर सैलरी कैप नहीं होती.


'जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा...'


दरअसल, इस वक्त आईपीएल टीमें ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 100 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि 'अगर आईपीएल ऑक्शन में सैलरी कैप नहीं होती, या फिर सैलरी कैप 1000 करोड़ या 500 करोड़ होती, तो कम से कम 10 भारतीय क्रिकेटरों को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलते. जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को 100 करोड़ रुपए मिलते'.


'हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को निश्चित तौर पर 80-100 करोड़ मिलते. साथ ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिडिंग होती'.


इन टीमों के लिए खेल चुके हैं रॉबिन उथप्पा


पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही रॉबिन उथप्पा टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.


बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज खान के गलत शॉट से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, बोले- 'डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था...'