Athiya Shetty In Stadium: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे केएल राहुल ने इस मैच के ज़रिए कुछ वक़्त बाद मैदान पर वापसी की है. राहुल लखनऊ की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में आथिया शेट्टी पति राहुल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची. 


आथिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह व्हाइट टॉप में दिख रही हैं. इस दौरान आथिया खुले बालों में नज़र आईं. सिंपल लुक में आथिया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब आथिया पति राहुल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में दिखी हों. इससे पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी आथिया को स्टैंड्स में देखा गया था, जहां वह अनुष्का शर्मा संग नज़र आई थीं.  




इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में चोटिल हुए थे राहुल


हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय विकेट कीपर बैटर केएल राहुल खेलते हुए दिए थे. लेकिन पहले मैच के बाद राहुल ने कुछ दिक्कत की शिकायत की थी, जिसके बाद वह सीरीज़ के बाकी चारों मैचों में वापसी नहीं कर सके थे. हैदराबाद टेस्ट में राहुल ने 86 और 22 रनों की पारियां खेली थीं. अब आईपीएल के ज़रिए उन्होंने मैदान पर वापसी की. 


राजस्थान ने बोर्ड पर लगाए 193/4 रन


जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82* रन बनाए. इसके अलावा रियान पराग ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. अंत में जुरेल 12 गेंदो में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 20* रन पर नाबाद रहे.


 


ये भी पढ़ें...


6,6,6,6,6,6...जयपुर में संजू सैमसन का तूफान, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 का लक्ष्य