RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत में ज्यादा विकेट गंवा दिए थे, इसलिए केवल 173 रन ही बना पाए. मैच में संजू सैमसन ने 52 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के ठोके थे. रियान पराग भी मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 43 रन बनाए. केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था. केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 64 रन की पारी खेली. पूरन अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन संदीप शर्मा और आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित की. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है.


आखिरी 3 ओवर में लखनऊ को 42 रन की जरूरत थी, लेकिन 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट चटका कर मैच का रुख पलट दिया था. इस ओवर में उन्होंने केवल 4 रन दिए. बाकी काम 19वें ओवर में संदीप शर्मा ने कर दिया. 19वें ओवर को काफी अहम माना जाता है और ऐसे में केवल 11 रन देकर संदीप ने मैच कहीं ना कहीं राजस्थान की झोली में डाल दिया था. खासतौर पर 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने काफी प्रभावित किया, जिन्होंने क्रीज पर सेट हो चुके निकोलस पूरन को हाथ खोलने तक का मौका नहीं दिया. आवेश ने आखिरी ओवर में केवल 6 रन दिए.


राजस्थान को गेंदबाजों ने दिलाई जीत


राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को भी शुरुआत मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. मगर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की कप्तानी पारी उनकी जबरदस्त फॉर्म को बयां कर रही है. गेंदबाजी में राजस्थान के खिलाड़ी थोड़े बेहतर साबित हुए. हालांकि ट्रेंट बोल्ट की एक ओवर में धुनाई जरूर हुई, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. अश्विन और संदीप शर्मा ने भी आखिरी ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं 19वें ओवर में संदीप शर्मा ने केवल 11 रन देकर राजस्थान रॉयल्स की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. वहीं आवेश खान ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की. आवेश ने मैच में 3 ओवर में केवल 21 रन दिए.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: इस सीज़न दोबारा नहीं होगी धोनी-कोहली में जंग, ग्रुप स्टेज के लिए टूर्नामेंट में हुआ बड़ा बदलाव!