Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों के बड़े से अंतर से हराया. वहीं, अब दूसरे टी20 मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टीम के साथ स्पेशल मीटिंग की. इस दौरान जोस बटलर ने अपने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की कोशिश की. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने 30 मिनट एक्सट्रा प्रैक्टिस सेशन (Practice Session) में हिस्सा लिया.


'हमारी टीम को अपना सौ फीसदी देना होगा'


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टीम मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों से कहा कि भारत के खिलाफ वापसी करने के लिए हमें अधिक जोर लगाना होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि पहला मैच हारने के बाद हम सीरीज में पीछे चल रहे हैं, इसलिए अब हमारी टीम को अपना सौ फीसदी देना होगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड (England) बिना किसी बदलाव के उतर सकती है.


सैम करन से मेजबान टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद


गौरतलब है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) की भूमिका अहम हो जाती है. भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में सैम करन ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब टीम मैनेजमेंट दूसरे टी20 में भी युवा ऑलराउंडर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.






भारत के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन, मैट पार्किंसन


एजबेस्टन टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलवेन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/रविन्द्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: ऋषभ पंत के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना, जानिए दूसरे टी20 में कौन होगा विकेटकीपर


Exclusive: 'टेस्ट में अगर अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो T20 में विराट कोहली को क्यों नहीं', कपिल देव का बड़ा बयान