Joss Buttler Completed 10000 T20 Runs: इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बन या टूट रहा है. इस बीच बुधवार को इंग्लैंड के जोस बटलर ने 83 रनों की तूफानी पारी खेल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने एक बड़ी उप्लब्धि भी हासिल कर ली है. 


बटलर ने खेली तूफानी पारी


शुक्रवार रात को जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छ्क्के निकले. शुरुआत से ही बटलर गेंदबाजों पर हावी दिखे और मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स खेले.


टी20 में 10,000 रन बनाने वाले 9वें क्रिकेटर बने बटलर


83 रनों की पारी के साथ ही बटलर ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए. वह इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है. मैकुलम के नाम टी20 क्रिकेट में 9922 रन हैं. 


रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे


जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 में यह आंकड़ा पूरा करने के लिए 362 पारियां ली थीं. वहीं बटलर ने अब उनको पीछे छोड़ दिया है. साथ ही वह टी20 में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं.  


टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़


1. क्रिस गेल- 14562 रन 
2. शोएब मलिक-12528 रन 
3. कीरोन पोलार्ड- 12175 रन 
4. विराट कोहली-11965 रन 
5. डेविड वॉर्नर- 11695 रन 
6. आरोन फिंच- 11392 रन
7. एलेक्स हेल्स-11214 रन 
8. रोहित शर्मा- 11035 रन 
9. जोस बटलर- 10080 रन.


यह भी पढ़ें...


Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने विराट कोहली को दिया अपने कमबैक का क्रेडिट, जानिए क्या कुछ कहा