Devon Conway Reaction on Ruturaj Gaikwad Included Team India Squad for West Indies Series: BCCI ने बीते दिन यानी शुक्रवार, 23 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 


बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है. गायकवाड़ पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं. गायकवाड़ के सेलेक्शन पर चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी ओपनर डेवोन कॉनवे ने ट्वीट किया है. उनका रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. 




गायकवाड़, यशस्वी और मुकेश को टेस्ट टीम में मिला मौका


वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. इसमें लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, राइड हैंड बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. गायकवाड़ को टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है. गायकवाड़ के अलावा मुकेश कुमार को भी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.