Test Cricket Catch Record: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी जितनी अहम होती है, उतनी ही बड़ी भूमिका होती है फील्डिंग की. खासकर जब बात कैच की हो, तो कई बार एक कैच पूरे मैच का रुख बदल देता है. ऐसे ही फील्डिंग के महारथियों की बात करें, तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी कौन हैं
जो रूट- इंग्लैंड
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान करुण नायर का एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ते ही जो रूट ने नया रिकॉर्ड बना डाला. अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 211 कैच हो गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 156 टेस्ट मैचों में किया है. उनका कैच प्रति पारी औसत 0.72 है और एक पारी में 4 कैच तक लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. जो रूट ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था.
राहुल द्रविड़- भारत
भारतीय टीम में 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ लंबे समय तक इस लिस्ट में नंबर 1 थे, लेकिन हाल ही में रूट ने उनसे यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल ने 164 टेस्ट में 210 कैच पकड़े हैं. उनका कैच प्रति पारी औसत 0.697 है और उन्होंने एक पारी में अधिकतम 3 कैच पकड़े हैं. द्रविड़ ने 1996 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2012 में संन्यास लिया.
महेला जयवर्धने- श्रीलंका
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में नंबर तीन पर हैं. उन्होंने 149 टेस्ट में 205 कैच पकड़े हैं. उनका कैच प्रति पारी औसत 0.759 का था. वे बेहद तेज रिफ्लेक्स वाले खिलाड़ी थे, खासकर स्लिप में उनका जवाब नहीं था. उन्होंने 1997 में डेब्यू किया और 2014 में क्रिकेट की फील्ड से रिटायर हुए.
स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अब तक 118 टेस्ट मैचों में 200 कैच लिए हैं. उनका औसत 0.888 कैच प्रति पारी है और एक पारी में 5 कैच लेने का रिकॉर्ड भी उनके पास है. 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्मिथ अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं और इस लिस्ट में नंबर 4 पर हैं.
जैक्स कैलिस- साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इस लिस्ट में नंबर पांच पर हैं.उन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 200 कैच लिए हैं. उनका कैच प्रति पारी औसत 0.634 का था. 1995 से लेकर 2013 तक चले करियर में कैलिस ने गेंद और बल्ले के साथ फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी है.