Romario Shepherd Incredible One Hander Catch: इन दिनों खेले जा रहे एसए 20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने एक हाथ से ही कैच लपक लिया. शेफर्ड के कैच का वीडियो एसए 20 के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. रोमारियो का ये कैच देखते ही बन रहा था. 


जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लेग साइड पर मौजूद शेफर्ड गेंद को खुद की तरफ आता देख हवा में उछलते हैं और एक हाथ से ही कैच लपक लेते हैं. कैच पकड़ने के बाद वो ज़मीन पर गिर जाते हैं. शेफर्ड के इस कैच को देख कॉमेंटटेर भी हैरान होकर 'अविश्वनीय' बोलने पर मजबूर हो जाते हैं. जब इस कैच को स्लो मोशन में दिखाया जाता है, तो वाकई ये देखते ही बनता है. 


शेफर्ड डरबन सुपर जायंट्स के मैथ्यू ब्रीट्ज़के का कैच लेते हैं, जो एक शानदार शॉट खेलते हैं. ब्रीट्ज़के का शानदार शॉट शेफर्ड के कैच तले दब के रह जाता है. बॉलिंग कर रहे नांद्रे बर्गर भी शेफर्ड के इस कैच पर यकीन नहीं कर पाते हैं. ये कैच पहली पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा जाता है. 






मैच हारी शेफर्ड की टीम 


शानदार कैच लपकने वाले रोमारियो शेफर्ड की टीम मुकाबला जीतने में नाकाम रही. मुकाबले में टॉस जीतने वाली डरबन सुपर जायंट्स पहले बैटिंग करने का फैसला करती है और 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बोर्ड पर लगाती है. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 41 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. हालांकि इसके अलावा टीम के सभी बैटर नाकाम रहते हैं. 


फिर जोबर्ग सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने उतरती है, जो 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 108 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाती है. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलते हैं. इसके अलावा मोईन अली 36 रन बनाते हैं और बाकी सभी बैटर फ्लॉप दिखाई देते हैं. इस दौरान डरबन सुपर जायंट्स के लिए रीस टॉप्ले ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. 


 


ये भी पढे़ं...


MS Dhoni: आईपीएल 2024 के बाद नहीं खेलेंगे महेन्द्र सिंह धोनी? जानें माही के रिटायरमेंट की 3 बड़ी वजहें