Most Wicket In Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में महाराष्ट्र को सौराष्ट्र ने हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए. इसके जवाब में सौराष्ट्र् ने 46.5 ओवर में 5 विकेट पर 249 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सौराष्ट्र् के लिए 136 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेलने वाले शेल्डन जैक्शन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.


वासुकी कौशिक ने झटके सर्वाधिक विकेट


विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में कर्नाटक के गेंदबाज वासुकी कौशिक ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 18 विकेट लिए. वहीं, सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट दूसरे नंबर पर रहे. जयदेव उनाटकट ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए. इसके अलावा इस फेहरिस्त में विधवत कावेरापा, कुलदीप सेन और राहुल शुक्ला जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. विधवत कावेरापा ने 8 मैचों में 17 विकेट जबकि कुलदीप सेन ने 6 मैचों में 17 विकेट लिए. वहीं, राहुल शुक्ला ने 7 मैचों में 16 खिलाड़ियों को आउट किया.


ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर लगाया शतक


विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए. इस तरह खिताब जीतने के लिए सौराष्ट्र को 249 रनों की दरकार थी. सौराष्ट्र ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले महाराष्ट्र के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 131 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. वहीं, सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


ब्रावो ने IPL से संन्यास लेने से पहले अपने नाम रखा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, मलिंगा से जानें क्या है कनेक्शन


Vijay Hazare Trophy 2022: रियान से लेकर ऋतुराज तक जानें IPL खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन, देखें किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक