Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने 14 सालों बाद इस खिताब पर कब्जा किया. इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. ऋतुराज टूर्नामेंट में 3 शतक जड़े. उनके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले और भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. रियान पराग ने भी तीन शतक जड़े. राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और नारायण जगदीशन भी प्रभावी परफॉर्मेंस के दम पर चमके.


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी जगदीशन इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वे विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे थे. जगदीशन ने 8 मुकाबलों में 830 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े. उन्हें आईपीएल 2021 में सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. ऋतुराज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 5 पारियों में 660 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े. रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 552 रन बनाए. रियान ने तीन शतक लगाए.


राहुल त्रिपाठी ने भी तीन शतक जड़े. उन्होंने 8 मैचों में 524 रन बनाए. इस दौरान त्रिपाठी ने 57 चौके और 8 छक्के जड़े. आर्यन जुयाल ने 8 मैचों में 494 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 7 मैचों में 2 शतक जड़े. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 18 विकेट झटके. कुलदीप सेन ने 6 मैचों में 17 विकेट लिए. शिवम मावी ने 7 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें : Vijay Hazare Trophy 2022: सौराष्ट्र ने 14 साल बाद खिताब पर किया कब्जा, फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया