Dwayne Bravo IPL: वेस्टइंडीज़ के पूर्व ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं. उन्होंने अपने 15 साल के आईपीएल के करियर में कुल 183 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) दूसरे नंबर 170 विकटों के साथ मौजूद हैं. 


इकॉनमी में मलिंगा हैं आगे


नंबर वन और नंबर दो के गेंदबाज़ों में इकॉनमी का बड़ा फर्क है. जहां एक तरफ ज़्यादा विकेट लेने वावे ब्रावो ने अपने करियर में 8.38 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं दूसरी तरफ, कम विकेट लेने वाले लासिथ मालिंगा ने 7.14 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, जो टी20 के लिहाज़ से काफी शानदार हैं. 


इसके अलावा दोनों के मैचों में भी फासला है. ब्रावो ने पूरे आईपीएल करियर में कुल 161 मैचों खेले हैं. वहीं, मलिंगा ने कुल 122 मैच खेले हैं. ब्रावो ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लाइंस और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला है. वहीं, लासिथ मलिंगा अपने करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के खेला है. 


टॉप 5 में ये गेंदबाज़ हैं शामिल


नंबर एक और नंबर दो के अलावा इसमें अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला क्रमश: तीन, चार और पांच पर मौजूद हैं. इसमें अमित मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.36 की रही है. 


इसके बाद नंबर चार पर मौजूद युजवेंद्र चहल ने 131 मैचों में 166 विकेट झटके हैं. अब तक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 7.61 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं, नंबर पांच पर मौजूद पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में कुल 165 मैचों में 157 विकेट लिए हैं. उनके करियर की इकॉनमी 7.88 की रही है. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


Bravo IPL Retirement: ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया बॉलिंग कोच, जानें कैसा रहा अब तक का करियर