Jay Shah And Shahid Afridi In India Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत विरोधी बातें करने वाले और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह और भारतीय जनता पार्टी के एनपी अनुराग ठाकुर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये कल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का वीडियो है. लेकिन सच्चाई ये है कि ये वीडियो पुराना है.

Continues below advertisement

जय शाह और शाहिद अफरीदी के वीडियो की सच्चाई?

जय शाह और अनुराग ठाकुर के शाहिद अफरीदी के साथ इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स कह रहे हैं कि एशिया कप के मैच में जय शाह, शाहिद अफरीदी के साथ बैठकर बात कर रहे हैं और मैच का मजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो एशिया कप 2025 का नहीं है. इसलिए ये दावा गलत है कि जय शाह ने कल खेला गया भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शाहिद अफरीदी के साथ बैठकर देखा.

क्या है वायरल वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अगर गौर से देखें तो वीडियो की शुरुआत में आप स्टेडियम में लगे होर्डिंग्स देख सकते हैं, जिन पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिख रहा है. इस बात से ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में यूएई में ही खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का है, जो कि 23 फरवरी 2025 को खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस खबर के साथ आपको असली वीडियो भी दिखाते हैं जो कि एक यूजर ने 24 फरवरी, 2025 को शेयर किया था.

यह भी पढ़ें

Asia Cup: 'कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था...मैं तो दुश्‍मन से...', हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर शोएब अख्तर ने खोया आपा