एशिया कप 2025 में धीरे-धीरे सुपर-4 स्टेज की स्थिति साफ होने लगी है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें (Asia Cup Points Table) तो ग्रुप A में भारत और ग्रुप B में अफगानिस्तान टॉप पर मौजूद है. हालांकि अब तक किसी भी टीम ने सुपर-4 (Asia Cup Super 4 Scenario India) में जगह पक्की नहीं की है. भारतीय टीम ने अब यूएई और पाकिस्तान, दोनों को बड़े अंतर से हराया है, लेकिन अब सवाल है कि क्या टीम इंडिया अब भी एशिया कप से बाहर हो सकती है.

क्या टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो सकती है?

क्या भारत अब भी एशिया कप से बाहर हो सकता है? इसका जवाब है, नहीं. भारतीय टीम ने लगातार 2 मैच जीतने के बाद सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारत का बाहर होना अब लगभग नामुमकिन है. अगर पाकिस्तान अगले मैच में यूएई को हरा भी देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. जबकि बची हुई दो टीम उसके बाद अधिकांश दो अंक तक ही पहुंच पाएंगी.

टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उसे 7 विकेट से जीत मिली है. अब भारतीय टीम का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ होने वाला है. दूसरी ओर पाकिस्तान की बात करें तो उसे सुपर-4 में जाने के लिए हर हाल में अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना होगा. पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच 17 सितंबर को UAE के साथ होना है.

अगर भारत और पाकिस्तान, दोनों सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं तो उनकी एक और भिड़ंत तय हो जाएगी. एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैचों का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा, क्योंकि सुपर-4 के टॉप-2 में रहकर भारत-पाक फाइनल में भी आमने-सामने आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

'हैंडशेक विवाद' में नया मोड़, पाकिस्तान की शिकायत पर BCCI ने दिया रिएक्शन! हुआ बहुत बड़ा खुलासा