14 सितंबर को एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया (India vs pakistan no hand shake) था. बाद में खबर आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल से इस घटना की शिकायत कर दी है. अब टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BCCI के पास ऐसी किसी शिकायत का नोटिस आया ही नहीं है.

Continues below advertisement

पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट करके बताया था कि पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल में शिकायत दर्ज कारवाई है. अब टाइम्स नाउ के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को ऐसी किसी शिकायत का नोटिस नहीं भेजा है. ना ही हैंडशेक विवाद और ना ही दरवाजा बंद करने को लेकर शिकायत का मैसेज आया है.

मैच से पहले ही शुरू हो गया था विवाद

मैच के बाद हैंडशेक ना होने पर जमकर बहस छिड़ी है, लेकिन विवाद मुकाबले से पहले ही शुरू हो गया था. दरअसल टॉस के समय आमतौर पर दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने हाथ मिलाना तो दूर, एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं. वहीं जब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए तो मामले ने तूल पकड़ा. भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर दरवाजा तक बंद कर लिया था, जिसपर विवाद और ज्यादा गरमा गया.

Continues below advertisement

कप्तान सूर्यकुमार ने दिया था कड़ा संदेश

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि, "हमारी सरकार और BCCI एकमत हैं. हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और लगता है कि हमने बिल्कुल सही जवाब दिया है. खेल भावना के अलावा भी जीवन में कुछ चीजें होती हैं. हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोग और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. मैं इस जीत को उन सभी भारतीय जवानों को समर्पित करना चाहता हूं, जो ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे."

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद सिराज ने जीता ICC का खास अवॉर्ड, करियर में पहली बार हासिल की बड़ी उपलब्धि