BCCI On New Toss Rule: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में जल्द बड़ा बदलाव संभव है. दरअसल, बीसीसीआई जल्द घरेलू क्रिकेट में टॉस पर फैसला ले सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट से टॉस को खत्म करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो टॉस के बजाय मेहमान टीम को गेंदबाजी या बल्लेबाजी चुनने का अधिकार होगा. यानी, मेहमान टीम बिना टॉस के गेंदबाजी करने या बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इन नियम को सीके नायुडू ट्रॉफी से लागू किया जा सकता है.


इन बदलावों पर विचार कर रही है बीसीसीआई...


इसके अलावा डोमेस्टिक मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि 2 डोमेस्टिक मैचों के बीच समय-अवधि अधिक हो सकता है. दरअसल, पिछले डोमेस्टिक सीजन कई टीमों के कप्तान ने मांग की थी कि 2 मैचों के बीच के समय को बढ़ाया जाए. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस पर आखिरी मुहर जल्द लगा सकता है. बहरहाल, इस बाबत बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. जय शाह ने कहा कि सीके नायुडू ट्रॉफी से टॉस को हटा दिया जाएगा. इसकी जगह मेहमान टीम के कप्तान को पास गेंदबाजी या बल्लेबाजी चुनने का अधिकार होगा. साथ ही सीके नायुडू ट्रॉफी से नया प्वॉइंट्स सिस्टम लागू हो सकता है.


आईपीएल से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म किया जाएगा?


इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, पिछले सीजन आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया था, इस नियम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब इस पर जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हमने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को प्रयोग के तौर पर आजमाया. वहीं, अब इस पर विचार करने का समय आ गया है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में टॉस और आईपीएल इम्पैक्ट प्लेयर पर क्या फैसला लेती है?


ये भी पढ़ें-


KKR vs MI: रोहित को आउट करने के लिए वरुण चक्रवर्ती ने क्या बनाया था प्लान, पढ़िए किस तरह हिटमैन को बनाया शिकार