KKR vs MI IPL 2024: कोलकात नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. केकेआर ने इस मुकाबले में 18 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच बारिश की वजह से 16-16 ओवरों का हुआ. केकेआर के लिए सुनील नरेन बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए. वे जीरो पर आउट हो गए. लेकिन बॉलिंग के दौरान एक विकेट ले लिया. सुनील नरेन ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे एक सीजन में 15 विकेट लेने के साथ 400 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.


नरेन ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 461 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. नरेन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है. उन्होंने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 15 विकेट झटके हैं. इस दौरान 22 रन देकर 2 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.


केकेआर के दमदार खिलाड़ी नरेन आईपीएल के एक सीजन में 400 से ज्यादा रन और 15 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले जैक कालिस और शेन वॉटसन यह कारनामा कर चुके हैं. वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 में खेलते हुए 472 रन बनाए थे. इसके साथ ही 17 विकेट भी लिए थे. कालिस ने कोलकाता के लिए 2012 में खेलते हुए 409 रन बनाए थे. इसके साथ ही 15 विकेट भी लिए थे.


गौरतलब है कि यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से मुकाबला 16-16 ओवरों का कर दिया गया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए. नीतीश राणा ने 33 रनों की पारी खेली. रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 139 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए. रोहित 19 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर चलते बने.


यह भी पढ़ें : KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया, अब ईडन में जीती हारी हुई बाजी; प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई