India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को लगता है कि जसप्रीत बुमराह को भारत की कप्तानी के लिए एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. 


जयवर्धने मानते हैं कि बुमराह को इसके लिए मैदान के अंदर और बाहर दबाव को प्रबंधित करने में सक्षम होने की जरूरत होगी. जयवर्धने ने बुमराह को मुंबई इंडियंस के खेमे में करीब से देखा है. उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज को सीनियर्स का बहुत समर्थन मिलेगा, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं."


श्रीलंका के बल्लेबाज ने आईसीसी द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि अगर बुमराह को यह मौका मिलता है तो उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए."


बुमराह को इसलिए मिली कप्तानी


जयवर्धने ने आगे कहा, "लेकिन हमने पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानी की कमान संभालते हुए देखा है. एक गेंदबाज को ऐसा करते हुए मुझे बहुत प्रशंसा हुई. गेंदबाज जानते हैं कि हमे किस ओर मैच को ले जाना है, आगे क्या करना है और कैसे मैच को अपने हाथों में करना है. इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह के लिए कप्तानी की कमान संभालना एक जिम्मेदारी का काम होगा."


बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव होने की वजह से एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. पांचवे टेस्ट का कप्तान बनने के लिए ऋषभ पंत और आर अश्विन भी रेस में थे. लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के नाम पर ही सहमति जताई.


Jasprit Bumrah के टेस्ट कप्तान बनने पर आया वाइफ Sanjana का रिएक्शन, इस तरह ज़ाहिर की खुशी