India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेला जाएगा. रोहित शर्मा अभी तक कोरोना से उबर नहीं पाए हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी (Jasprit Bumrah Captain) करेंगे. बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. बुमराह कपिल देव के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे. 


35 साल बाद तेज गेंदबाज बना कप्तान
भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर ने आखिरी बार 1987 में इंग्लैंड में भारत का नेतृत्व किया था. बुमराह ने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं और 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. वहीं केएल राहुल इंजरी के चलते आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं.


वाइफ और मां का रिएक्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाए जाने के बाद वाइफ संजना गणेशन (Bumrah Wife Sanjana Ganeshan) ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने बुमराह की मां के रिएक्शन के बारे में भी बताया. संजना ने बताया की बुमराह की मां काफी उत्साहित और उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं. उनकी मां (Bumrah mother reaction) ने उन्हें यहां तक पहुंचने के पूरे सफर को देखा है और आज उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में कप्तान बनते देखना उनके लिए खुशी का पल है. 






काफी खुश हुईं मां
गणेशन ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि बुमराह की मां हमेशा उसे अच्छा करते देखना पसंद करती हैं. वह खेल से प्यार करती हैं और उन्होंने उसकी पूरी यात्रा देखी है. बुमराह के कप्तान बनने की खबर पर वह काफी खुश हो गईं. संजना ने बताया कि उनके पास कई टिप्स और ट्रिक्स थे. भले ही उन्होंने कभी क्रिकेट ना खेला हो! जैसे एक मां करती है, उन्होंने बुमराह को कहा कि तुम्हें ऐसा सोचना चाहिए और जो तुम करते हो वही करते रहो.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 5th Test: जानें पिछले 20 सालों में कैसा रहा है कार्यवाहक कप्तानों का रिकॉर्ड


IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का एनालिसिस, जानिये किसके नाम दर्ज हैं कितने रन और कितने विकेट