इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म पहले नंबर पर कायम हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह को भारी नुकसान हुआ है. 


भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा आज जारी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर चले गए हैं.  कोहली और रोहित के क्रमश: 857 और 825 अंक हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी सूची में 865 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. 


आईसीसी की बल्लेबाज़ों की ताजा रैंकिंग में बाबर आज़म पहले, विराट कोहली दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे, रॉस टेलर चौथे, एरॉन फिंच पांचवें और जॉनी बेयरस्टो छठे नंबर पर हैं. इसके बाद फखर ज़मान सातवें, फाफ डू प्लेसिस आठवें, डेविड वॉर्नर 9वें और शाई होप 10वें नंबर पर हैं. 


गेंदबाजी में बुमराह 690 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 अंक के साथ शीर्ष चल रहे हैं. बोल्ट के बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन (725), अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (708) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (691) का नंबर आता है. 


श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा विश्व कप सुपर लीग सीरीज के पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के आफ स्पिनर हसन शीर्ष दो में जगह बनाने वाले अपने देश के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने. नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए हसन ने दो मैचों में 30 रन देकर चार और 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे वह तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंचे. 


ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2009 में पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक 2010 में दूसरे स्थान के साथ शीर्ष दो में जगह बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बने थे.  श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में छह विकेट चटकाने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी आठ स्थान के फायदे से नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं. दोनों ही वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.