ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान का अंतिम वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को 62 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के बाद हो रहे पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आपस में बातचीत कर रहे थे, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस, और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एरोन फिंच समेत पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉट्सन भी शामिल थे. इसी दौरान वकार यूनिस ने एक ऐसी बात बोली जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई है. 


दरअसल, पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच की चर्चा करते हुए कहा कि, "मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो." अब आप अगर यह सोच रहे हैं कि वकार ने ऐसा क्यों कहा तो आपको बता दें कि, वकार यूनिस ने फारयल नाम के एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर से शादी की है. इस दोनों के तीन बच्चे हैं, और सभी ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित शहर कास्टल हिल में रहते हैं.






ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को कैसे हराया


बहरहार, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी करते ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 50 ओवर में 367 रनों तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ 305 रनों तक ही पहुंच पाए, और अंत में 62 रनों से मैच हार गए.


पाकिस्तान की इस हार से उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से निकलकर नंबर-5 पर पहुंच गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी छलांग लगाकर टॉप-4 में आ गया है. अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल तक पहुंचना है, तो उन्हें बाकी बचे 5 मैचों में से कम से कम 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.


यह भी पढ़ें: IND vs NZ: धर्मशाला में होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन