Jasprit Bumrah & R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आर अश्विन भी बुमराह की इस हरकत को चुपचाप देखते हुए नजर आ रहे हैं.


स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं. वह ठीक उसी तरह से रन-अप लेते हैं जैसा कि आर अश्विन गेंदबाजी करते वक्त लेते हैं. इसके साथ ही बुमराह का गेंद पकड़ने का स्टाइल और हाथ का मुवमेंट भी अश्विन की तरह ही होता है. यहां बॉलिंग एक्शन के बाद बुमराह अपना फॉलो थ्रू भी अश्विन की तरह रखते हैं. इसे देखकर युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हंसते हुए नजर आते हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस मस्ती-मजाक को देख रहे हैं.






टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
टीम इंडिया आज (3 जनवरी) से केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करेगी. दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारतीय टीम दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तोड़ चुकी है. अब उसके पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज को महज ड्रॉ कराने का मौका है. रोहित एंड कंपनी पर इस मुकाबले को हर हाल में जीतना जरूरी होगा.


केपटाउन में कभी नहीं जीत पाई टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 8 टेस्ट सीरीज में से 7 को गंवाया है. वह एक बार यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा पाई है. अब बस यह देखना बाकी है कि क्या रोहित शर्मा इस बार यहां टेस्ट सीरीज कैसे बचा पाते हैं. वैसे, केपटाउन में टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज बचा पाना एक बड़ी चुनौती लग रहा है.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA 2nd Test: आज से शुरू होगा केपटाउन टेस्ट का रोमांच, जानें मुकाबले से जुड़ी A टू Z बातें