IND vs SA 2nd Test Match Preview: भारतीय टीम आज (3 जनवरी) से साल 2024 का अपना अभियान शुरू कर रही है. टीम इंडिया आज केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेगी. दोपहर 1.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी पर जीत दर्ज करने का भारी दबाव होगा.


टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का सपना भी टूट चुका है. अब टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने के मकसद से मैदान में उतरेगी.


यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यहां भारतीय टीम अब तक 6 टेस्ट मैच खेले चुकी है, जिनमें उसे 4 में हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. यानी केपटाउन में वह आज तक टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम की कोशिश केपटाउन में अपने इस खराब रिकॉर्ड को भी दुरुस्त करने की होगी.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
न्यूलैंड्स की पिच पर अच्छी खासी घास मौजूद है. आमतौर पर यहां इतनी घास कम ही देखी जाती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है. मौसम भी फास्ट बॉलर्स को ही मदद देता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यहां मैच के दौरान हल्की हवा चलती रहेगी, जिससे गेंद को मूवमेंट ज्यादा मिलेगा. मैच की शुरुआत में जरूर तेज गेंदबाज हावी रहेंगे लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां स्पिनर्स की भी भूमिका अहम होगी.


क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?
पिछले मुकाबले की तरह इस बार यहां बारिश बाधा नहीं बनेगी. केपटाउन में पांचों दिन मौसम साफ रहने वाला है. हल्की और तेज हवाएं चलती रहेंगी, बादल भी हल्के छाए रह सकते हैं लेकिन इससे मैच में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11?


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार.


दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मारक्रम, टोनी डिजॉर्जी, कीगन पीटरसन, जुबायर हमजा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज/लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर.


कहां देखें लाइव मुकाबला?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


NZ vs SA: न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम देखकर भड़के स्टीव वॉ, बोले- 'अगर ICC कुछ नहीं करती है तो टेस्ट क्रिकेट..'