दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने एक बार फिर ये बात कही है कि एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप में वापस आ सकते हैं और टूर्नामेंट खेल सकते हैं. डीविलियर्स द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और तकरीबन सभी फॉर्मेट्स में उन्होंने टीम के लिए कमाल किया है और रन बनाए हैं. मार्च 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो टी20 टूर्नामेंट और दूसरे लीग में खेल रहे हैं.


बाउचर ने कहा कि, '' उनका मामला मीडिया और लोगों के लिए अलग होगा लेकिन मेरे लिए ये एकदम आम बात है. मेरी उनसे बात हुई है और हम जल्द ही इसपर फैसला लेने वाले हैं कि क्या होगा. जैसे की मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि अगर मैं टीम को देखता हूं तो मैं ये जरूर चाहूंगा कि मेरी बेस्ट टीम वर्ल्ड कप के लिए जाए.''

उन्होंने आगे कहा कि अगर एबी बेहतरीन फॉर्म में होंगे और उस समय उपलब्ध होंगे तो इस काम को करने के लिए वो सबसे बेहतरीन इंसान हैं. हम बस इतना चाहते हैं कि हम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी शानदार टीन को वहां भेजे.

बता दें कि आज डीविलियर्स का जन्मदिन भी है और वो आज 36 साल के हो गए हैं. उन्होंने अब तक कुल 78 टी20 मैच खेले हैं जहां उनके नाम 26.12 के एवरेज के साथ 1672 रन है. उन्होंने आखिरी मैच बिग बैश लीग में खेला था.