राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. कन्हैया लाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना की निंदा की है. इरफान पठान का कहना है कि किसी के जीवन को भी नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचना है.


इरफान पठान ने ट्वीट कर इस घटना को बेहद ही शर्मसार बताया. उन्होंने कहा, ''इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म पर विश्वास करते हैं. लेकिन अगर आप किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं तो यह पूरी मानवता पर चोट करने जैसा है.''



बता दें कि उदयपुर में मंगलवार 28 जून को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल की दो लोगों ने हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारों ने कन्हैया लाल की हत्या का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. 


राजस्थान में तनाव की स्थिति


इस घटना के बाद से उदयपुर समेत राजस्थान में तनाव की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान सरकार ने फिलहाल के लिए राज्य में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही राज्थान में कई स्थानों पर इंटरनेट भी बंद किया गया है. 


राजस्थान पुलिस भी इस मामले में एक्शन में नज़र आ रही है. राजस्था पुलिस ने मंगलवार शाम को ही हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले में न्याय का पूरा भरोसा दिलाया है.


Udaipur Killing: उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या पर ममता बनर्जी का बयान, जानें क्या कहा