India Vs England Edgabston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट खेला जाना है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. अभी तक यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में टीम की कमान किसके हाथों में रहेगी. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए देखना चाहते हैं.


पांच मैचों की सीरीज में इंडिया 2-1 से आगे चल रहा है. पिछले साल विराट कोहली की अगुवाई में ही इंडिया सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब रहा था. कोविड 19 की वजह से हालांकि सीरीज के निर्णायक मुकाबले को एक साल के लिए टाल दिया गया था.''


मोईन अली ने कहा, ''यह बेहद मुश्किल है. लेकिन विराट कोहली इस सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे थे इसलिए एक मैच के लिए टीम की कमान उन्हें दी जा सकती है. लेकिन इसमें उनकी मर्जी होगी कि वह कप्तान बनना चाहते हैं या नहीं. विराट शायद अब रिलेक्स हैं और दोबारा कप्तानी नहीं संभालना चाहे. इंडिया के लिए ये मुश्किल है. विराट के पास अनुभव है और यह बेहद महत्वपूर्ण मैच है.''


विराट ने छोड़ दी थी कप्तानी


विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं. विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं बीसीसीआई ने वनडे में भी उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी थी.


बीसीसीआई को हालांकि एजबेस्टन टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के फिट होने की उम्मीद है. रोहित के नहीं खेलने की स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान मिल सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी हासिल करने की रेस में हैं.


Ireland की बल्लेबाजी के मुरीद हुए हर्षल पटेल, कहा- उन्होंने हमें हैरान कर दिया