IPL Opening Match Facts: आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें 22 मार्च को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे आईपीएल ओपनिंग मैच से जुड़े मजेदार फैक्ट्स के बारे में. आईपीएल पहली बार 2008 में खेला गया, अब तक इस टूर्नामेंट के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन 16 सीजन में महज 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम चैंपियन बन पाई है. साथ ही 3 बार उस टीम ने टाइटल जीता है, जिसने ओपनिंग मैच जीता हो.


छठी बार टाइटल जीतने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स!


अब तक आईपीएल के ओपनिंग मैच में हारने वाली 2 टीमों में टाइटल जीता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें सावधान रहेंगी. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 सीजन का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली ट्रॉफी का इंतजार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 के अलावा 2011, 2018, 2021 और 2023 में टाइटल जीता है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली ट्रॉफी का इंतजार


वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब तक यह टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी है. पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2009 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में हैदराबाद से हार गई. इसके बाद आईपीएल 2011 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. जबकि आईपीएल 2016 फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा


IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा