Lucknow Super Giants IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में शुक्रवार को ऑक्शन का आयोजन किया गया. इसमें सभी टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 80 खिलाड़ियों को खरीदा. ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 19.80 करोड़ रुपये खर्च किए और अपनी 25 की टीम को पूरा किया. टीम ने इससे पहले खिलाड़ियों को रीटेन करने में 71.65 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लखनऊ ने ऑक्शन में अपना सबसे बड़ा दांव निकोलनस पूरन पर लगाया. 


लखनऊ ने ऑक्शन में सबसे महंगा सौदा निकोलस पूरन का किया. पूरन को टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं डेनियल सैम्स पर 75 लाख रुपये खर्च किए. सैम्स ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. टीम ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन-उल-हक पर 50 लाख रुपये खर्च किए. वहीं प्रेरक मांकड़ को 20 लाख रुपये में खरीदा. लखनऊ ने जयदेव उनादकट को 50 लाख रुपये में खरीदा. उनादकट फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में भारत की टीम में वापसी की है.


टीम ने दिग्गज अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा को 50 लाख रुपये में खरीदा. रोमारियो शेफर्ड को भी 50 लाख में खरीदा. रोमारियो के प्रदर्शन की काफी तारीफ हो चुकी है. युवा गेंदबाज यश ठाकुर को 45 लाख रुपये में खरीदा. इनके साथ-साथ युधवीर सिंह चरक और स्वप्निल सिंह को 20-20 लाख रुपये में खरीदा.


लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में सभी स्लॉट भरे जा चुके हैं. टीम ने इस बार ऑक्शन में 19.80 करोड़ रुपये खर्च किए और पर्स में अभी भी 3.55 करोड़ रुपये बाकी हैं. लखनऊ की टीम में 17 भारतीय खिलाड़ी हैं. इनके साथ-साथ 8 विदेशी खिलाड़ी भी हैं. अगर ऑक्शन के बाद टीम पर नजर डालें तो वह काफी संतुलित नजर आती है. 


लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश ख़ान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफ़र्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन ख़ान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: आयरलैंड के इस गेंदबाज पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ में खरीदा