IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का जलवा देखने को मिला. आर्चर को 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीद लिया. पिछले सीजन में आर्चर चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल सके थे. लंबे समय तक वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस लीग में खेले थे. बीसीसीआई ने सभी टीम से आर्चर को अपने रिस्क पर खरीदने को कहा था, क्योंकि आर्चर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं. फिर भी मुंबई ने आर्चर को अपने साथ जोड़ लिया और इसके लिए बड़ी रकम खर्च की.


अब तक सैकड़ों भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगाई जा चुकी है. मेगा नीलामी में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. खास बात यह रही कि भारत को विजेता बनाने वाले कप्तान यश धुल को नीलामी में ज्यादा अच्छी रकम नहीं मिली. उन्हें खरीदने के लिए टीमों ने ज्यादा बोलियां नहीं लगाईं और दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. जबकि टीम के कुछ खिलाड़ी करोड़पति बन गए. राज बावा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि राजवर्धन हैंगरगेकर का 30 लाख बेस प्राइस था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.


दूसरे दिन पहले राउंड में इन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम


शिवम दुबे- 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स


मार्को यानसेन- 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद


ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स


एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद


विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस


जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये गुजरात


यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022 Best Buys: इन टीमों को बेहद कम कीमत में मिल गए ये खिलाड़ी, प्राइस जानकर नहीं होगा यकीन


IPL Auction 2022: Raj Bawa और Rajvardhan Hangargekar नीलामी में बने करोड़पति, अंडर-19 विश्व कप में मचाया था धमाल