IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में कई चौंकाने वाली बातें देखने को मिल रही हैं. कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने करोड़ों रुपये बरसाए हैं, तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद से काफी कम रकम मिली है, जबकि कई दिग्गजों को कोई खरीददार तक नहीं मिला. पहले दिन नीलामी में सभी टीमों ने काफी पैसे खर्च किए, तो दूसरे दिन टीमें अपने बजट के अनुसार खर्च करती दिखीं. चलिए आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता देते हैं, जिन्हें उम्मीद से काफी कम कीमत पर फ्रैंचाइजियों ने खरीदा है. इनमें पिछले लंबे समय से फ्लॉप चल रहे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों को मिली उम्मीद से कम कीमत

मनन वोहरा को महज 20 लाख रुपये में लखनऊ की टीम ने खरीद लिया.

शाहबाज नदीम पर 50 लाख रुपये की बोली लगाकर लखनऊ ने दांव लगाया है.

संदीप शर्मा को उम्मीद से कम रकम मिली. उन्हें 50 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया.

मयंक मार्कंडेय पर 65 लाख रुपये की बोली लगाकर मुंबई इंडियंस ने दांव लगाया है.

के गौतम को इस बार 90 लाख रुपये में लखनऊ ने खरीदा है. पिछले सीजन में उन्हें चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा था.

डोमनिक डार्केस को 1.10 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया है.  

मंदीप सिंह पर दिल्ली ने दांव लगाया है. उन्हें मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये देकर दिल्ली ने खरीद लिया.

अजिंक्य रहाणे पर केकेआर ने दांव लगाया है. सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें केवल 1 करोड़ में कोलकाता ने खरीद लिया.

दूसरे दिन ये स्टार खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

डेविड मलान, मार्नस लाबुशाने, इयोन मोर्गन, सौरभ तिवारी, आरोन फिंच, चेतेश्वर पुजारा, क्रिस जॉर्डन, जेम्स नीशम, ईशांत शर्मा, तबरेज शम्सी, नाथन कुल्टर नाइल, लुंगी नगीदी, शेल्डन कॉटरेल, कैस अहमद, पीयूष चावला, ईश सोढ़ी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: कभी बॉल से लगता था डर, अब गेंदबाजों के छुड़ाता है छक्के, जानिए कौन हैं नीलामी में करोड़पति बने अभिनव मनोहर सदारंगानी?

IPL Auction 2022: IPL में बिकने वाले इंग्लैंड के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा