Virat Kohli Vs Sunil Gavaskar Controversy: आईपीएल 2024 में कोई खास विवाद तो नहीं हुआ, लेकिन विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. दरअसल, कोहली ने उन लोगों को जवाब दिया जो उनके कम स्ट्राइक रेट की आलोचना कर रहे थे. लेकिन इसका जवाब उन्हें दिग्गज सुनील गावस्कर से मिला. गावस्कर कभी भी बड़े खिलाड़ी यहां तक कि विराट कोहली के सामने भी अपने विचार व्यक्त करने से नहीं कतराते. लेकिन अब इस जुबानी जंग में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखी और सुनील गावस्कर का सपोर्ट भी किया.


वसीम अकरम ने लिया गावस्कर का पक्ष
इस पूरे विवाद पर पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने गावस्कर का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि विराट को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. गावस्कर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कोहली का ये रवैया अच्छा नहीं लगा, खासकर तब, जब कोहली पहले ये कह चुके थे कि वो सोशल मीडिया पर कही गई बातों को वह नहीं पढ़ते.


अकरम ने 'स्पोर्ट्सकीडा' से बात करते हुए कहा, "दोनों महान खिलाड़ी हैं. सनी भाई को मैं मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगहों से जानता हूं. वो सालों से कमेंट्री कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली टॉप प्लेयर हैं, आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इतिहास के महान खिलाड़ियों में भी गिना जाता है. लेकिन, मुझे लगता है कि विराट को ये बात नहीं कहनी चाहिए थी."


विवाद की जड़ क्या थी?
दरअसल, कोहली ने हाल ही में कमेंटेटर्स और क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा अपने स्ट्राइक रेट और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष को लेकर उठाए गए सवालों पर खुलकर आलोचना की थी. इस पर गावस्कर भड़क गए और लाइव टीवी पर कोहली को लताड़ लगा दी. 


यह भी पढ़ें: DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान