Funny Cricket Video: क्रिकेट के मैच में सिंगल-डबल यानी भागकर रन लेना बहुत हम होता है. बल्लेबाज़ हर गेंद को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा सकता, ऐसे में सिंगल-डबल्स पर निर्भर होना पड़ता है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खासकर बल्लेबाज़ दौड़कर रन बनाते हैं क्योंकि बड़े फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों को रन बनाने के साथ-साथ अपना विकेट भी बचाना होता है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में आपने देखा होगा कि गेंद दूर जाने पर कभी-कभी बैटर चार रन भाग लेते हैं. लेकिन एक ऐसा वाक़या पेश आया जहां बल्लेबाज़ ने तब पांच रन चुरा लिए, जब गेंद विकेटकीपर के हाथ में थी. 


क्रिकेट के इस खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वाकई क्रिकेट के खेल का अनोखा वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रीज़ पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को बॉलर तेज़ गेंद फेंकता है, जिस पर वह शॉट खेलने में नाकाम रहता है. 


गेंद सीधा विकेट कीपर की तरफ जाती है. लेकिन इस दौरान क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाज़ रन भागने के लिए निकल जाते हैं. बल्लेबाज़ों को भागता हुआ देख विकेट कीपर थ्रो मारता है और गेंद सीधा स्टंप्स पर लगती है. फिर ओवर थ्रो का फायदा उठाते बैटर्स हुए दूसरा रन लेने के लिए दौड़ जाते हैं और इस बार कीपर बॉलिंग एंड पर थ्रो फेंकता है, लेकिन वहां गेंद पकड़ने के लिए कोई भी मौजूद नहीं रहता है. 


फिर गेंद को दूर जाता देख दोनों बल्लेबाज़ तीसरे रन के लिए भाग जाते हैं. इस दौरान कीपर एंड की तरफ थ्रो फेंका जाता है. लेकिन गेंद पकड़ने वाला फील्डर्स उन स्टंप्स पर थ्रो मारता है, जिन पर पहले ही थ्रो मारा जा चुका था. ऐसे में फील्डर बॉलिंग एंड की तरफ दोबारा थ्रो करता है और इस बार बॉलिंग एंड पर मौजूद फील्डर गेंद को छोड़ देते हैं. इसके बाद जब तक गेंद वापस आती है, तब तक दोनों बल्लेबाज़ 2 रन और भाग लेते हैं. इस तरह बल्लेबाज़ ने गेंद बल्ले से खेले बगैर ही भागकर पांच रन ले लिए, जब गेंद विकेटकीपर के हाथ में पहुंच गई थी. 






 


ये भी पढ़ें...


No-ball Controversy: नो-बॉल पर विराट कोहली को दिया गया आउट? जानें क्या कहता है ICC का नियम