Will Jacks Century: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा विल जैक्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के इस स्पिन ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में धमाल मचा दिया है. गुरुवार रात खेले गए मैच में विल जैक्स ने सिर्फ 41 गेंदों में शतक जड़ दिया. जैक्स ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 9 छक्के जड़े. इसके अलावा इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दो विकेट भी झटके. 


दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग यानी एसए टी20 लीग में भारतीय फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे विल जैक्स आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, विल जैक्स चोटिल होने की वजह से पिछले सीज़न में नहीं खेले थे, लेकिन इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए विराट कोहली की टीम ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था. 


अब आईपीएल 2024 में विल जैक्स आरसीबी के लिए खेलते दिख सकते हैं. वह टॉप ऑर्डर खिलाड़ी हैं और ओपनिंग या नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. विल जैक्स तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्हें टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है. 


विल जैक्स ने अपनी टीम को दिलाई जीत 


गुरुवार रात दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स् फ्रेंचाइजी डरबन जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. विल जैक्स ने शानदार पारी खेल अपनी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स को 17 रनों से जीत दिलाई. तूफानी शतक जड़ने के अलावा विल जैक्स ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. 


विल जैक्स की टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में डरबन जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 187 रन ही बना सकी. इस तरह प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 17 रनों से जीत दर्ज की. 


यह भी पढ़ें-


Pakistan Cricket: क्या पाकिस्तान में खत्म हो गया है टैलेंट? क्यों हर फॉर्मेट में फिसड्डी साबित हो रही टीम? आखिर कहां हैं कमी?