IPL 2024 Orange cap and Purple cap: आज आईपीएल 2024 का 57वां मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आईपीएल 2024 के 56वें मैच की बात करें तो यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की. इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सैमसन अब ऑरेंज कैप की दावेदारी में आ गए हैं. वहीं, पर्पल कैप की रेस भी जबरदस्त हो गई है.

ऑरेंज कैप की दावेदारी में संजू सैमसन
वैसे विराट कोहली अभी भी ऑरेंज कैप में टॉप पर हैं. लेकिन संजू सैमसन ने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

प्लेयर मैच रन स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 11 542 148.09
ऋतुराज गायकवाड़ 11 541 147.01
संजू सैमसन 11 471 163.54
सुनील नरेन 11 461 183.67
ट्रेविस हेड 10 444 189.74
  • विराट कोहली- विराट कोहली ने अब तक 11 मैच में 4 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं.
  • ऋतुराज गायकवाड़- ऋतुराज गायकवाड़ भी अब तक 11 मैच में 4 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं.
  • संजू सैमसन- संजू सैमसन ने अब तक 5 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन इस सीजन में उनके खाते में अब तक एक भी शतक नहीं आया है.

पर्पल कैप की रेस में कड़ी टक्कर
दरअसल, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होती दिख रही है. लेकिन पर्पल कैप की रेस में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. बुमराह को पीछे के गेंदबाजों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस लिस्ट में टॉप 5 में पंजाब के दो गेंदबाज हैं.

प्लेयर मैच विकेट इकॉनमी
जसप्रीत बुमराह 12 18 6.20
हर्षल पटेल 11 17 9.78
वरुण चक्रवर्ती 11 16 8.75
थंगरासू नटराजन 9 15 9.00
अर्शदीप सिंह 11 15 10.6

सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बने संजू सैमसन
आईपीएल हिस्ट्री में संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के 56वें मैच में इतिहास रच दिया. वह सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. संजू सैमसन ने 159 पारियों में 3081 गेंद खेलकर यह कारनामा अपने नाम किया. संजू सैमसन से पहले इस लिस्ट में एमएस धोनी थे. धोनी ने 165 पारियों में 3126 गेंदें खेलकर 200 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:
DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान