Devdutt Padikkal: आईपीएल 2024 से पहले देवदत्त पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा दिया. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल 2024 के टूर्नामेंट से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए हैं. दरअसल, ट्रेड के ज़रिए लखनऊ की टीम ने देवदत्त को तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान की जगह अपनी टीम में शामिल किया. अब पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में 193 रनों की पारी खेल दी. 


राजस्थान रायल्स के पूर्व खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ जारी मुकाबले में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 7 रनों से दोहरे शतक से चूक गए. पडिक्कल ने 216 गेंदों में 24 चौके और 4 छक्कों की मदद से 193 रन जड़े. पडिक्कल की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने 8 विकेट पर 514 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. 


आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए रहे थे फ्लॉप 


बता दें कि 2023 में खेले गए आईपीएल में पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए फ्लॉप दिखे थे. उन्होंने 2023 के टूर्नामेंट की 11 पारियों में उन्होंने 26.10 की औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले थे. कर्नाटक के खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान ने उन्हें ट्रेड कर दिया था. लेकिन अब, रणजी ट्रॉफी में वो कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में भी देवदत्त ने शानदार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


देवदत्त अब तक अपने करियर में 57 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 57 पारियों में उन्होंने 27.65 की औसत और 125.39 के स्ट्राइक रेट से 1521 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 09 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 101 रनों का रहा है. उन्होंने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढे़ं...


Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले चेतेश्वर पुजारा का धमाका, रणजी ट्रॉफी में जड़ डाला दोहरा शतक