Bumrah gives tips to Mayank Yadav: आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के लिए 10वां मैच था. यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने लखनऊ के सामने बेहद कम रनों का टारगेट रखा था. सुपर जायंट्स को यह टारगेट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इस मैच में मयंक यादव की चोट के बाद वापसी हुई. लेकिन मैच के बीच में ही फिटनेस समस्या के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.


लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शानदार जज्बा दिखाया. उन्होंने अपने दिल छू लेने वाले व्यवहार से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.


बुमराह ने मयंक को दिए अहम टिप्स
असली नजारा मैच के बाद देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह LSG के तेज गेंदबाज यश ठाकुर से बात कर रहे थे, तभी मयंक वापस मैदान पर आ गए. इसके बाद MI के धाकड़ गेंदबाज और भारतीय टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह ने मयंक को कुछ अहम गेंदबाजी के टिप्स दिए, जिसकी फैंस ने जमकर सराहना की.






मयंक यादव फिर हुए चोटिल
युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने पहले तीन मैचों में धूम मचा दी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए थे. लेकिन सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आने से पहले लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. जिसके बाद उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा.


मयंक मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी तो कर पाए, लेकिन फिर से चोटिल हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि 3.1 ओवर फेंकने के बाद उन्हें उनकी पुरानी चोट फिर से उबर आई. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के हे़ड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि उन्हें उसी जगह पर दर्द हो रहा है. उनका रिहैबिलिटेशन बिल्कुल सही रहा है, उन्होंने पिछले हफ्ते बिना किसी दर्द के गेंदबाजी की थी और वह अच्छी स्थिति में दिख रहे थे. लेकिन हम कल स्कैन करवाएंगे और पता लगाएंगे."


यह भी पढ़ें: LSG vs MI: तीसरे अंपायर के फैसले ने मचाया बवाल, आउट हुए Ayush Badoni, भड़के जस्टिन लैंगर!